OTHERS

आगामी धनतेरस व दीपावली पर आर.के. ज्वेलर्स का बड़ा तोहफ़ा

5 अक्टूबर को होगा मोबाइल एप का शुभारंभ, पहले 100 ग्राहकों को मिलेगा 100 मिलीग्राम गोल्ड

न्यूज़ विज़न। बक्सर
धनतेरस और दीपावली जैसे शुभ अवसर पर शहर के ज्वेलर्स ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अलग-अलग ऑफर और उपहार योजना लेकर सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में शहर के यमुना चौक स्थित आर.के. ज्वेलर्स (राजकिशोर गोल्ड ज्वैलरी प्राइवेट लिमिटेड) की ओर से ग्राहकों के लिए खास पहल की जा रही है।

 

आर.के. ज्वेलर्स 5 अक्टूबर 2025, रविवार को एक मोबाइल एप (App) लॉन्च करने जा रहा है, जिसके माध्यम से ग्राहक घर बैठे सोना-चांदी की खरीदारी एवं निवेश कर पाएंगे। एप की लॉन्चिंग उनके शोरूम में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान की जाएगी। इस अवसर पर उपस्थित प्रथम 100 ग्राहकों को 100 मिलीग्राम गोल्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। आर.के. ज्वेलर्स के प्रोप्राइटर विनय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोना-चांदी की खरीददारी केवल आर्थिक दृष्टिकोण से ही नहीं, बल्कि धार्मिक मान्यता से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। विगत कुछ वर्षों में सोने-चांदी के दामों में लगातार वृद्धि हुई है, जिससे निवेशकों को भारी लाभ प्राप्त हुआ है।

 

उन्होंने कहा कि यही कारण है कि जिले में पहली बार ग्राहकों को सुरक्षित एवं भरोसेमंद निवेश का अनुभव देने के लिए यह एप लाया जा रहा है। इस एप की मदद से लोग घर बैठे आसानी से खरीददारी और निवेश कर सकेंगे तथा इसके लाभ से खुद को और अपने परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बना सकेंगे। कार्यक्रम में जिलेभर के ग्राहकों और शुभचिंतकों के शामिल होने की संभावना है।

Oplus_16908288

आयोजन स्थल पर आने वाले लोगों के लिए विशेष स्वागत की तैयारी भी की गई है। तो आइए, इस धनतेरस और दीपावली के शुभ मौके पर जुड़िए आर.के. ज्वेलर्स के साथ और खुद को समृद्ध बनाने की ओर बढ़ाइए कदम।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button