OTHERS

आगलगी से पीड़ित परिवारों के बीच पंहुचा रेडक्रास सोसायटी किया राहत सामग्री का वितरण 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

नगर के नेहरू नगर इलाका में सोमवार की देर शाम सब्जी विक्रेताओं के घर में भीषण अगलगी की घटना हो गयी थी जिसमे नकदी समेत लाखो का सामान जलकर खाक हो गया था। जिसके बाद पीड़ित परिवारों की मदद के लिए मंगलवार को रेडक्रास सोसायटी द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया।

 

 

सोमवार को आगलगी की घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगो द्वारा फायर विभाग को सुचना दिए और मौके पर दमकल की गाड़िया भी पहुंच गयी थी बावजूद रास्ता संक्रिण होने की वजह से घटना स्थल तक गाड़ी नहीं पहुंच सका। लेकिन स्थानीय लोगो की तत्परता से किसी भी तरह आग पर काबू पाया गया। वहीआग बुझाया गया तबतक सब्जी विक्रेताओं का सबकुछ जलकर ख़त्म हो गया था। आगलगी की घटना  पीड़ित बबलू तुरहा, भोला तुरहा, संतोष तुरहा, सोनू तुरहा के अनुसार घर में रखा वर्तन, कपडा, गहना, टीवी, विस्तर, चौकी, पलंग के अलावा लगभग 150 सब्जी का कैरेट सब्जी का बोरा समेत नकदी 70 हजार रुपया जल गया है।

 

नेहरू नगर में आगलगी से पीड़ित परिवारों  को सहायता प्रदान करने के लिए मंगलवार को रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, सचिव श्रवण तिवारी, उपाध्यक्ष सौरव तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल और अवधेश कुमार चारों पीड़ित परिवारों के बीच रहत सामग्री का वितरण किया गया। जिसमे परिवार को जरुरत के सामान तिरपाल, बाल्टी, कंबल, बर्तन और हाइजीन किट प्रदान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button