आईमास कम्प्युटर एडुकेशन सेंटर में यूको बैंक द्वारा शिविर लगाकर छात्र छात्राओं के खोले गए खाता
छात्रों को अकाउंट नंबर, एटीएम कार्ड, बैंक पासबूक, एम बैंकिंग ऐप पासवर्ड तत्काल प्रदान कर दिये गए




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को नगर के मेन रोड स्थित दुर्गा मंदिर के समीप आईमास कम्प्युटर एडुकेशन सेंटर में “यूको बैंक” के बक्सर शाखा द्वारा न्यू अकाउंट ओपेनिंग शिविर का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से आईमास बक्सर में कम्प्युटर प्रशिक्षण लेने वाले सैकड़ो छात्रों के बैंक अकाउंट यूको बैंक में खोले गए।








कैंप के माध्यम से दर्जनों छात्र छात्राओं के खोले गए बैंक अकाउंट का छात्रों को अकाउंट नंबर, एटीएम कार्ड, बैंक पासबूक, एम बैंकिंग ऐप पासवर्ड तत्काल प्रदान कर दिये गए साथ ही साथ आईमास बक्सर के सभी छात्रों को “यूको बैंक, बक्सर” के असिस्टेंट मैनेजर कुमार सर्वदानंद के द्वारा बैंकिंग सिस्टम की जानकारी भी प्रदान की गयी।



अकाउंट ओपेनिंग कैंप के समाप्ती पर “आईमास बक्सर” के निदेशक राजीव कुमार ओझा ने कहा की “आईमास सेंटर” एवं यूको बैंक हमेशा लगभग 6 से 8 माह पर ऐसे आयोजन करते रहते है। इस शिविर में यूको बैंक के तरफ से असिस्टेंट मैनेजर कुमार सर्वदानंद, कस्टमर एसोशिएट प्रदीप कुमार एवं मुन्ना वर्मा तो वही आईमास बक्सर सेंटर के तरफ से फ्रंट ऑफिस को-ओरडीनटेर ईशा कुमारी, मशीन रूम को-ओरडीनटेर जितेंद्र श्रीवास्तव एवं जिज्ञासा कुमारी, राखी कुमारी, श्रेया कुमारी, रिया कुमारी, स्नेहा कुमारी, मनीषा कुमारी, शांति कुमारी, राकेश कुमार, अभिषेक मौर्या, दीपु यादव, प्रभात कुमार, आशीष कुमार, प्रभात शर्मा, अरुण कुमार ठाकुर सहित सैकड़ो छात्र शामिल हुये और इस कैंप का लाभ उठाए।

