मुकुंदपुर में नदी किनारे मिला खेतिहर मजदूर का शव, रविवार को घर से गायब था




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत सिमरी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव के बाहर नदी किनारे खेतिहर मजदूर का शव मिला। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
सूत्रो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुकुंदपुर निवासी नंदलाल राय 55 वर्ष खेतिहर मजदूर थे। को की रविवार की शाम ही अपने घर से निकले थे। रात में लौट कर घर नहीं आए तो परिजन उनकी खोजबीन में लग गए। सोमवार की सुबह गांव से उतर नदी के किनारे ग्रामीणों ने शव देखा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजन भी मौके पर पहुंच गए।








घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मजदूर की मौत को संदिग्ध बताया जा रहा है। बताया जाता है कि मृतक के पैर में करंट का निशान है। ग्रामीणों में चर्चा है कि करंट कहा लगा और वह नदी किनारे तक कैसे पहुंचा जबकि नदी के आसपास बिजली का तार भी नहीं है। और न ही आस पास में कही तार नजर आ रहा था। सिमरी थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत की सच्चाई सामने आ जाएगी। हालांकि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मजदूर के मौत के बाद गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।

