अवर न्यायाधीश प्रथम अखिलेश पांडे के विदाई सह सम्मान समारोह में भावुक हुए अधिवक्ता और कर्मी




न्यूज विजन। बक्सर
जिले के डुमरांव अनुमंडल न्यायालय में पदस्थापित अवर न्यायाधीश प्रथम अखिलेश कुमार पांडेय ने बृहस्पतिवार को अपना पदभार सौपकर पटना न्यायालय में सीजेएम पद पर योगदान देने प्रस्थान कर गये।
अनुमंडल न्यायालय डुमरांव में एक समारोह में अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों ने उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया। इस दौरान उनके पेशकार नीरज कुमार ने एक समारोह में उनके सौम्य स्वभाव कर्मठता की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर अरुण कुमार, मनोज कुमार, जगजीतन पासवान, मधुकर प्रसाद ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनके मंगलमय जीवन की कामना की। मौके पर अखिलेश कुमार पांडेय ने डुमरांव में अपने बिताए गए पलों को याद कर भावुक हो गये। उन्होंने कहा कि डुमरांव में उनका कार्यकाल बड़ा सुखद रहा और अधिवक्ताओं व कर्मचारियों का सहयोग मिला।
इस दौरान अनुमंडल अधिवक्ता संघ ने भी अवर न्यायाधीश प्रथम को एक समारोह में सम्मानित किया और उनके डुमरांव में किये गए न्यायिक कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर पृथ्वी शर्मा, मनीष कुमार सिन्हा, पूर्णेन्दु कुमार दूबे, उमाशंकर मिश्र,प्रमोद राय, ओमप्रकाश वर्मा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

