अल्पावास गृह परिसर में 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने किया झंडोतोलन




न्यूज विजन । बक्सर
शहर के बाजार समिति रोड स्थित अल्पवास गृह परिसर में 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रंजना कुमारी ने झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी व देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को याद की।
इस दौरान बंटी देवी जिला परियोजना प्रबंधक सखी और रजिस्ट्रेशन सेंटर,बिनोद सिंह सचिव मोनालिसा प्रशिक्षण कल्याण केन्द्र, मदन सिंह अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, योगिता सिंह सदस्य बाल कल्याण समित, नवीन पाठक सदस्य बाल कल्याण समिति, विनोद कुमार सिंह सचिव मोनालिसा प्रशिक्षण कल्याण केन्द्र, कावेरी सिंह सदस्य मोनालिसा प्रशिक्षण एवं कल्याण केंद्र, साधना कुमारी प्रशिक्षण से पूर्णमास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, परामर्श प्रतिमा सिंह सदस्य किशोर न्याय परिषद, सोनी कुमारी परामर्श बाल संरक्षण इकाई समेत जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।









