प्यार में मिले धोखे के बाद युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को एक युवती ने प्रेमी से मिले धोखा के बाद आत्महत्या की नियत से पैरासिटामॉल की कई गोलियां खा ली। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। आनन फानन में उसे इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी बिगड़ती हालत को देख डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान डायल 112 की टीम के सामने भी युवती आत्महत्या करने की बात कह रही थी।








घटना के समबन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की 31 वर्षीय युवती की बहन की शादी नया भोजपुर में हुई है। वह अक्सर अपने बहन के घर आती थी, इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले दूसरे धर्म के किसी युवक से उसका प्रेम संबंध बन गया। इधर युवक पहले से शादीशुदा था तथा वह इस बात को युवती से छिपाया था। कई दिनों तक युवती का शोषण करने के बाद वह शादीशुदा होने का हवाला दे शादी से मुकर गया। जिसके बाद युवती ने ऐसा कदम उठाया। उसके बहन के ससुराल वाले ही उसे लेकर अस्पताल गए थे। जबकि अस्पताल में इलाज करने वाले डॉक्टर बिरेन्द्र राम ने उसकी मंशा को भॉप डायल 112 पर फोन कर इस घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा प्राथमिक इलाज के बाद अपने संरक्षण में उसे बेहतर इलाज के लिए लेकर हायर सेंटर पहुंची।



डॉ बिरेन्द्र राम ने बताया कि उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी। हालांकि किसी थाने में उसके परिजनों ने एफआईआर दर्ज नहीं कराया है। घटना के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही है। लोग इसे लव जिहाद से जोड़कर भी देख रहे है। लेकिन पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है।

