ट्रेन से कटकर कार्यपालक सहायक की मौत, ओपेन जेल में था कार्यरत
सोमवार की रात वरुणा - डुमरांव के बीच जीआरपी को मिला शव




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार की रात दानापुर डीडीयू रेलखंड के वरुणा डुमरांव के बीच ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही जीआरपी द्वारा शव को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश की गयी और पहचान होने के बाद शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया।








जीआरपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात किसी ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हुयी थी। शव को कब्जे में लेकर विभिन्न माध्यमों से पहचान की कोशिश की गयी। युवक की पहचान नगर के बारी टोला स्थित स्व. रामप्रसाद वर्मा के पुत्र लगभग 40 वर्षीय प्रेम शंकर वर्मा के रूप में हुयी। जो ओपेन जेल बक्सर में बतौर कार्यपालक सहायक तैनात था।




मृतक की पत्नी के मुताबिक वे घर से बाजार के लिए निकले थे। लेकिन, सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे बरूना और डुमरांव स्टेशन के बीच रेल लाइन पर उनका शव पाया गया। आशंका जताई गई कि किसी ट्रेन से कटकर मौत हुई होगी। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया की सोमवार की रात वरुणा डुमरांव के बीच किसी ट्रेन से कटकर मौत हो गयी थी। शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया।

