अभाविप ने शत प्रतिशत मतदान हेतु ‘रन फॉर वोट’ मैराथन का किया आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बक्सर नगर इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शत प्रतिशत मतदान हेतु 5 किलोमीटर लम्बा मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें बक्सर के तमाम युवाओं ने भाग लेकर शत प्रतिशत मतदान हेतु लोगो को प्रेरित किया।








कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम और संचालन विराज सिंह ने किया । मैराथन की शुरुआत संयुक्त रूप से जिला संयोजक अविनाश पांडेय, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मनीष सिंह, राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक राहुल कुमार ने झंडा दिखा कर रवाना किया। मौके पर उपस्थित अभाविप बक्सर जिला के जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि शत प्रतिशत मतदान हेतु विद्यार्थी परिषद द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगो को जागरूक किया जा रहा है और मैराथन का आयोजन फर्स्ट टाइम वोटर्स के लिए किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा मतदान करे और राष्ट्रहित और देशहित में हो मतदान इसके लिए विद्यार्थी परिषद द्वारा मैराथन का आयोजन किया गया।




वही राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक राहुल कुमार ने कहा कि पांच किलोमीटर लम्बा मैराथन का आयोजन विद्यार्थी परिषद द्वारा किया जा रहा ताकि राष्ट्रहित में मतदान हो और अधिक से अधिक हो इसके लिए अभाविप ने मैराथन का आयोजन किया था। मैराथन के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मनीष सिंह ने किया। मौके पर हिमांशु कुमार, अभिषेक गुप्ता, आदित्य सिंह, आदित्य गुप्ता, बंटी पटेल सहित सैकड़ों युवा शामिल हुए।

