नागपंचमी पर नया बाजार में निकला भव्य महावीरी झंडा जुलूस




न्यूज विजन । बक्सर
शहर के नया बाजार में नागपंचमी पर वार्ड 3 में स्थित महावीर जी की भव्य पूजा का आयोजन किया गया। जहां से भव्य आखाड़ा जुलूस निकाला गया। जो नया बाजार भ्रमण करते हुए मल्लाहचकिया पहुंचता है जहां भव्य स्वागत किया गया। जहां से पुनः पांडेयपट्टी जाता है और नया बाजार हनुमान मंदिर आकर समाप्त हो जाता है।
महवीरी झंडा समिति के अजय वर्मा ने बताया कि वर्षो वर्षो से नया बाजार में नागपंचमी पर चली आ रही महावीरी झंडा जुलूस इस बार भी निकाली गई। जिसमे हनुमान जी की भव्य झांकी निकाली गई जिसमे युवाओं ने अपना करतब दिखाया।









उन्होंने बताया कि इस पूजा में पूरा गांव का सहयोग रहता है। जुलूस में रामकुमार जायसवाल, राम इकबाल सिंह, अजय कुमार वर्मा, शंकर गुप्ता, विजय गुप्ता, धनजी गुप्ता, रामजी केशरी, तारकेश्वर केशरी, मुन्ना गुप्ता, बबलू जायसवाल, श्याम जी यादव, गोपाल प्रसाद समेत नया बाजार के सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।

