अभाविप ने केएनएस कॉलेज प्रशासन और उसके प्रधानाचार्य का पुतला फूंका
कालेज में दलित छात्र के साथ किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ अभाविप का फूटा गुस्सा


न्यूज विजन। बक्सर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को केदार नाथ सिंह महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर दलित छात्र से महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य के द्वारा की गई हिंसा और जातिसूचक शब्दों से छात्र को सामूहिक तौर पर अपमानित करने के विरोध कॉलेज के प्रशासन और उसके प्रधानाचार्य का पुतला फूंका।
पुतला दहन के पश्चात एक आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि आज के दौर में भी जब देश में एक ओर देश समरसता की बयार बह रही है वहीं दूसरी ओर शिक्षा के मंदिर में अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाले छात्रों के साथ जाति के आधार पर की जाने वाली हिंसा को विद्यार्थी परिषद कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके लिए विद्यार्थी परिषद सभी दोषियों को सजा दिलवाने हेतु निर्णायक आंदोलन करेगी।
मनीष कुमार ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में इस प्रकार का कृत्य हम सभी छात्रों को शर्मसार करने वाला है। पुतला दहन कार्यक्रम में विराज कुमार, संजीत यादव, प्रियांशु शुभम, आदित्य कुमार, दिव्यांशु, नंदन कुमार, मनजीत कुमार समेत परिषद के अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।





