अभाविप की नगर इकाई का हुआ गठन, रवि प्रभात बने अध्यक्ष
अभाविप एकमात्र छात्र संगठन है जहां छात्र में नेतृत्व की भावना उत्पन्न करती है : रवि प्रभात




न्यूज़ विज़न। बक्सर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई का पुनर्गठन शुक्रवार को एमवी काॅलेज में किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष कुमार सिंह और संचालन राहुल कुमार ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद गीत गाकर अंशिका सिंह द्वारा किया गया। और कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला संयोजक अविनाश पांडेय, प्रो.रवि प्रभात, मनिष सिंह, प्रियांशु, शुभम और अभिनंदन मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया गया।








कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.रवि प्रभात ने कहा कि यह एकमात्र छात्र संगठन है जहां छात्र में नेतृत्व की भावना उत्पन्न करती है और राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए अग्रसर रहती है। वही प्रियांशु शुभम नें सभी नवनियुक्त कार्यकर्ताओ को बधाई देते हुए कहा कि परिषद व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण भाव लेकर आगे बढ़ती है और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करती है। पूर्व नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने मंत्री प्रतिवेदन कर सत्र 2023-24 के नगर में परिषद द्वारा कार्यो को सभी के बीच रखा। वही नगर इकाई सत्र 2024-25 के लिए इकाई की घोषणा जिला संयोजक अविनाश पांडेय ने किया।




जिसमें नगर अध्यक्ष डॉ.रवि प्रभात, नगर उपाध्यक्ष पवन कुमार पाण्डेय, नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा, नगर सह मंत्री अंशिका सिंह, हिमांशु कश्यप, विवेक पाण्डेय, अभिषेक गुप्ता, संजित यादव, राजीव पांडेय, नगर कोष प्रमुख रवि अर्श पाण्डेय, नगर कार्यालय प्रमुख राजकुमार, नगर एसएफएस प्रमुख पुनम सिंह, नगर एसएफडी प्रमुख अभिषेक मिश्रा, जिला एसएफडी प्रमुख शशिकांत कुमार, राष्ट्रीय कला मंच जिला संयोजक राहुल कुमार, नगर कार्यसमिति सदस्य आशिष ओझा, महावीर शर्मा, ज्योति प्रकाश पाठक, नीतीश कुमार, आलोक तिवारी, ऋषि नंदन दुबे,अंकित कुमार को मनोनीत किया गया। वही अंत में धन्यवाद ज्ञापन विराज सिंह ने किया।

