अब शहर में भारी वाहनों पर सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक लगेगा पूरी तरह रोक
ज्योति चौक से आगे सुबह 9 बजे के बाद नहीं जा सकेंगे भारी वाहन
न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर में लगातार लग रहे जाम से हो रही परेशानियों के निजात को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गयी। जिसमे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार, नगर परिषद् कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम, ट्रैफिक निरीक्षक विष्णुदेव कुमार, एसएफसी प्रबंधक, व नगर थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
28 दिसंबर तक वेंडिंग जोन में शिफ्ट करें फल व सब्जी विक्रेता, नहीं तो होगी कार्यवाई
बैठक के दौरान शहर में भारी वाहनों की वजह से लग रहे जाम पर चर्चा करने के पश्चात् निर्णय लिया गया की अगामी 28 दिसंबर से चौसा की तरफ से आ रहे भारी वाहनों पर नो एंट्री लागू होगा। जो की प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश बंद रहेगा। वही गोलंबर से नो एंट्री पूर्व की तरह जारी रहेगी। वही नो एंट्री में दवा, दूध, एसएफसी, एफसीआई के खाद्यान्न की गाड़ियां मुक्त रहेगी। रेलवे रैक लगने की स्थिति में सीमेंट और खाद वाली गाड़ियों की भी छूट मिलेगी। पर वे ज्योति चौक से आगे शहर की ओर नहीं जा पाएंगे। इसके साथ ही एसडीओ ने कहा की मेन रोड को जाम मुक्त करने के लिए 28 दिसंबर तक सत्यदेव गंज में सभी फल व सब्जी विक्रेताओं को नवनिर्मित वेडिंग जोन में जाने की अंतिम तिथि रखी गई है। इसके बाद वेंडिंग जोन में नहीं जाने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। नगर परिषद् कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया गया की 28 दिसंबर तक किला मैदान के समीप बैठने वाले सब्जी विक्रेताओं को मिला मैदान के पीछे पश्चिम की तरफ अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन पर स्थानांतरित किया जाए। बैठक में ई रिक्शा के परिचालन को विनियमित करने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाने का निर्देश यातायात निरीक्षक को दिया गया।