OTHERS
अपर समाहर्ता ने लोकसभा चुनाव के लिए बने सामग्री कोषांग का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश




न्यूज़ विज़न। बक्सर
लोकसभा चुनाव की वरीय पदाधिकारी सामग्री कोषांग सह अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह द्वारा शनिवार को सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में वरीय पदाधिकारी सामग्री कोषांग सह अपर समाहर्ता द्वारा आयोग से प्राप्त सामग्री का जाँच किया गया एवं प्रेस से प्राप्त प्रपत्रों का जाँच किया गया।








निरीक्षण के पश्चात नोडल पदाधिकारी सामग्री कोषांग को निर्देशित किया गया कि जो प्रपत्र शेष रह गया उसे अतिशीघ्र उपलब्ध कराने का पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी सामग्री थैला को 20 मई तक तैयार करने को निर्देशित किया गया। ताकि चारों विधानसभा के डिस्पैच सेंटर पर 25 मई तक सामग्री थैला को भेजा जा सकें।

