अपर मुख्य सचिव से वार्ता के बाद कार्य पर लौटे राज्य के चिकित्सक




न्यूज विजन। बक्सर
सिवान जिला में चिकित्सक से हुए मारपीट की घटना के बाद विभिन्न मांगों को लेकर जारी चिकित्सकों का विरोध प्रदर्शन स्वास्थ्य विभाग के पहल पर गुरुवार की देर शाम स्थगित हो गया। भासा पटना के द्वारा इस संबंध में पत्र जारी कर सभी जिला ईकाई को सूचित किया गया है।
भासा के जिला सचिव डॉ संजय सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव और राज्य स्वास्थ्य समिति के निदेशक के साथ भासा के राज्यस्तरीय सदस्यों के साथ वार्ता के बाद निर्णय लिया गया है। 18 और 19 अगस्त को होने वाले ओपीडी बहिष्कार को स्थगित कर दिया गया है। भासा की राज्यस्तरीय टीम ने निर्णय लिया है कि वार्ता में मिले आश्वासन का समीक्षा किया जाएगा। 21 दिनों के अंदर सरकार द्वारा उनके मांगो पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो भासा कार्य बहिष्कार समेत अन्य कठोर कदम उठाने के लिए बाध्य होगा ।









