OTHERS

अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के.के. पाठक के मनमानी के खिलाफ बहुजन मुक्ति मोर्चा ने दिया धरना 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

गुरुवार को भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के आह्वान पर अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के. के. पाठक के द्वारा बिहार प्रदेश के शिक्षकों के प्रति गलत नीतियों के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे चरण का आंदोलन जिला मुख्यालय स्थित होमगार्ड कार्यालय परिसर में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष नागवंशी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

गृह रक्षा वाहिनी के प्रांगण में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन में भाग गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा शिक्षा व्यवस्था, व्यवसाय नहीं यह राष्ट्र सेवा है जिसमें निजी एजेंसियों के द्वारा शिक्षा विभाग को नियंत्रित एवं संचालित किया जा रहा है। वहीं अपर मुख्य सचिव के. के. पाठक एवं निजी एजेंसी के द्वारा निर्माण एवं साधन संसाधन के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। शिक्षकों से दिहाड़ी मजदूर की तरह कार्य लिया जा रहा है जो दिहाड़ी मजदुर नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माता है। इन तमाम मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।  इस दौरान धरना का संचालन इंजीनियर बच्चामुन्नी राम ने किया जबकि जिला कार्यकारी अध्यक्ष बहुजन मुक्ति मोर्चा गोरखनाथ पासवान, बीपीएम प्रखंड संगठन बिहार सचिव अभिलेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष राम प्रवेश कश्यप, ईश्वरनाथ प्रसाद, जिला अध्यक्ष अजय पासवान, चंद्रशेखर भारती समेत अनेको लोग शामिल रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button