OTHERS

बिहार सेंट्रल स्कूल का 25 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने अतिथियों का मोहा मन

 सचिव सरोज सिंह ने अतिथियों को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह से किया सम्मानित  

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
शहर के बाईपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल ने मंगलवार को अपना 25वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक माहौल के बीच मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत भागवत कथा, भजन-कीर्तन और हवन के आयोजन के साथ हुई, जिसमें अध्यात्मिक वातावरण की अनुभूति सभी को हुई। इसके बाद निदेशक मंडल एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया गया। दीप प्रज्वलन करने वालों में विद्यालय के निदेशक आर.बी. सिंह, उपनिदेशक उर्मिला सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष कमरून निशा, विद्यालय के सचिव सरोज सिंह तथा प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. महेंद्र प्रसाद शामिल थे।

 

अपने उद्बोधन में निदेशक आर.बी. सिंह ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं छात्रों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय की स्थापना का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का वातावरण तभी उत्कृष्ट बनता है जब शिक्षक, छात्र, समाज और प्रबंधन एक सामूहिक भावना से काम करें। विद्यालय प्रबंधन इस श्रृंखला की अंतिम कड़ी होते हुए भी सबको जोड़ने का नेतृत्व करता है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजपुर विधायक संतोष निराला उपस्थित रहे। इसके अलावा कई नगर परिषद अध्यक्ष कमरून निशा, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. सरवन तिवारी, कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक डॉ. मोहन चौबे, ग्लोबल विजडम के निर्देशक प्रकाश पांडे, मिलेनियम पब्लिक स्कूल के निदेशक भरत जी, सत्यदेव प्रसाद, डॉ शशांक शेखर, सुरेश संगम, निर्मल सिंह, साबित रोहतस्वी, मनोज सिंह, रविंद्र सिंह, बिहारी सर समेत कई सम्माननीय व्यक्तित्व उपस्थित रहे।

 

समारोह का आगाज़ गणेश वंदना से हुआ, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। जूनियर वर्ग के बच्चों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न नृत्य कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा 8 के छात्रों ने आज के परिवेश में बच्चों के गिरते नैतिक मूल्यों, कर्तव्यों और चारित्रिक चुनौतियों को अपने नाटक के माध्यम से प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया, जिसे अतिथियों और अभिभावकों ने खूब सराहा। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने नृत्य, गायन और वादन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। कैंब्रिज स्कूल के निदेशक डॉ. मोहन चौबे ने कहा कि बिहार सेंट्रल स्कूल की पहचान बच्चों के अनुशासन और उनके व्यवहार से होती है, जो इसे अन्य संस्थानों से अलग बनाता है।

विद्यालय सचिव सरोज सिंह ने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र और विद्यालय का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन उप प्राचार्य विनय कुमार तिवारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि विद्यालय भविष्य में और अधिक उत्कृष्टता के साथ अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करता रहेगा।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button