अनियंत्रित ट्रैक्टर ने नवजात बच्ची को रौंदा, हुई मौत




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के महादेवगंज में रविवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक नवजात बच्ची को रौंद दिया जिससे बच्ची का मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया वही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची नवानगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।








घटना सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नवानगर थाना क्षेत्र के केसठ गांव निवासी अरुण मुसहर अपने परिवार के साथ महादेवगंज में मजदूरी कर रहा था वही बगल में जमीन पर अरुण की चार माह की नवजात बच्ची लेटी हुई थी तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर नवजात को कुचल दिया। जिससे बच्ची की जान चली गई। वही घटना के बाद पीड़ित परिवार के बीच कोहराम मच गया। परिजनों के साथ साथ महादलित समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। घटना से आहत लोग आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उधर,आरोपी ट्रैक्टर चालक घटना के बाद ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया। मौके पर नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन पहुँचे जहाँ उन्होंने पीड़ित परिवार से बातचीत की। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस जांच में जुट गई है हालांकि, अभीतक कोई अवेदन प्राप्त नही हुआ है।




