अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला, मौके पर हुई मौत
मृतक घर से रामनवमी के लिए सामान खरीदने साइकिल से जा रहा था




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को जिले के बासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरांव -बिक्रमगंज मुख्य सड़क के आथर गांव के पास एक साइकिल सवार युवक को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मकुंदडेरा भरटोली गांव निवासी पंचरतन साह का पुत्र सुरेश साह उर्फ गूंगा ( 35 वर्ष ) बताया जा रहा है। वही ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।






घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर से साइकिल लेकर रामनवमी का सामान लेने कोरान सराय जा रहा था और वह गूंगा बहरा था। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे। जिसके चलते करीब तीन घंटे तक हाइवे पर वाहनों की आवागमन बाधित हो गई। मौके पर पहुंची ओपी पुलिस, बीडीओ मनोज कुमार व स्थानीय विधायक अजीत कुमार कुशवाहा ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। जिसके बाद सुबह 9 बजे से हुई सड़क जाम को 12 बजे हटाया गया। तब जाकर हाइवे पर आवागमन सुचारू हो सका। बीडीओ ने बताया कि तत्काल राहत के रूप में पीड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ के रूप में 20 हजार तथा अंत्येष्ठि के लिए मुखिया द्वारा 3 हजार रुपया की सहायता दी गई है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वही घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था। मृतक की शादी हुई थी, लेकिन कोई बच्चें नहीं थे। पत्नी आशा देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया था। वही अधिकारियों ने कहा की जो भी सरकारी प्रावधान के तहत मिलने वाले लाभ के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।



