अधिवक्ता द्वय का निधन, सोमवार को व्यवहार न्यायालय में रहेगा नो वर्क




न्यूज़ विज़न। बक्सर
व्यवहार न्यायालय बक्सर के अधिवक्ता द्वय का निधन शनिवार को हो गया। जिनके निधन पर साेमवार काे व्यवहार न्यायालय में नो-वर्क रहेगा। और अधिवक्ता अपने काे कार्य से विरत रखेंगे। उक्त जानकारी अधिवक्ता संघ के सचिव बिंदेश्वरी पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने दिया।








सचिव पप्पू पांडेय ने बताया कि डुमरांव अनुमंडल के छतनवार के स्व. विश्वनाथ प्रसाद के 61 वर्षीय पुत्र वशिष्ठ मुनि सिंह का निधन गुरुवार को पटना में इलाज के दौरान देर शाम हो गया। उनके दो पुत्री और एक पुत्र है दोनों पुत्री की शादी हो चुकी है जबकि पुत्र बीए फ़ाइनल में है। वही चुन्नी गांव के श्याम नारायण राय के पुत्र राजकिशोर राय का शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया। जो पिछले 30 वर्षों से न्यायालय में कार्यरत थे उनके एक पुत्र है। अधिवक्ता द्वय के निधन पर अधिवक्ताओं ने शाेक व्यक्त करते हुए कहा कि दाेनाें अधिवक्ता अपने कार्यों के प्रति सजग रहते थे। साेमवार काे उनके याद में सभी अधिवक्ता अपने काे कार्य से विरत रखेंगे।




