OTHERS

अत्याधिक कार्य दबाव के विरोध में बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ ने किया प्रदर्शन

न्यूज विजन। बक्सर
बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ के राज्य कमेटी के निर्णय अनुसार शनिवार को जिला शाखा द्वारा सिविल सर्जन के समक्ष एक विशाल रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया। जिसका नेतृत्व आशा के जिला संयोजक अरुण कुमार ओझा, मीरा कुमारी एवं डैजी कुमारी ने किया। अंत में एक सभा का आयोजन भी किया गया।

 

सभा को संबोधित करते हुए राज्य उपाध्यक्ष सहसंयोजक अरुण कुमार ओझा ने कहा कि सरकार आशा फैसिलिटेटर को अत्यधिक कार्य लादकर दमन की कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से अपारशिक्षित आठवीं पास आशा के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने एवं पारिवारिक सर्वे कर उसे भाव पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश अपने आप में दमन की कार्रवाई करने का हथियार है। आशा कार्यकर्ताओं का कार्य लाभ को संस्थान स्तर पर पहुंचना है गाइडलाइन के अनुसार जो कार्य आमंत्रित है। उसके अतिरिक्त भी कई सामाजिक कार्यक्रमों में बिना प्रोत्साहन राशि के कार्य कराया जाता है जिसे आशा संपादित करती है लेकिन आयुष्मान कार्ड बनाने तथा भाब्या पोर्टल पर अपलोड करने जैसे तकनीकी कार्रवाई करने में वे सक्षम नहीं है इसलिए प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केदो पर या उप केंद्रों पर डाटा ऑपरेटर सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी के द्वारा इस कार्य का संपादन कराया जाए आशा कार्यकर्ता लाभुकों को उसे केंद्र तक लाने का कार्य करेंगे।

विगत हड़ताल के दौरान किए गए समझौते के अनुसार राज्य निधि से 1000 के बजाय₹2500 राशि मानदेय करते हुए भुगतान किया जाए। यदि अभिलंब किए गए समझौते को लागू नहीं किया गया तो आयुष्मान कार्ड बनाने एवं भव्या पोर्टल पर अपलोड करने जैसी कार्रवाई को वापस लिया जाए अन्यथा बाध्य होकर बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ अपने बैनर तले राज स्तरीय प्रदर्शन करेगा तथा पुनः अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के लिए बाध्य होगा।

सभा को आनंद सिंह, परमहंस सिंह, मंजू देवी, विमला देवी , प्रमिला देवी, शीला देवी, लीला देवी, नीतू देवी, संतोषी देवी आदि ने संबोधित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button