OTHERS
अतिपिछड़ा व दलित वर्ग कहीं से भी कमजोर नहीं, जरूरत है अपनी ताकत को पहचानने की : सरोज राजभर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
अतिपिछड़ा व दलित वर्ग के लोग कहीं से भी कमजोर नहीं है। जरूरत है उन्हें अपनी ताकत को पहचानने की। उक्त बातें रविवार को स्टेशन रोड स्थित एक लॉज में आयोजित अतिपिछड़ा स्वाभिमान संघर्ष मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक में मोर्चा के जिला संयोजक सरोज राजभर ने कहा बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के सह संयोजक दीनानाथ ठाकुर ने की अाैर संचालन रामएकबाल ठाकुर ने किया। मौके पर कि सरोज राजभर ने कहा कि 29 सितंबर को संघर्ष मोर्चा की जनसभा हाेगी। जिसमे जिलेभर के दलित व अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों से सभा में शामिल होने का आह्वान किया। कहा कि किसी भी हाल में अतिपिछड़ा और दलितों की हकमारी नहीं होगी। इसकी लड़ाई मोर्चा लड़ेगी।
बैठक के दौरान पूर्व छात्र नेता बृजमोहन ठाकुर ने कहा कि जब तक दलितों व अतिपिछड़ों का व अधिकार नहीं मिल जाता है तब तक संघर्ष जारी रहेगा। मौके पर नेहा कुमारी, रिया देवी को नावानगर व बक्सर प्रखंड के महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं लाल बाबू माली को इटाढ़ी प्रखंड का अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में महिला संयोजिका कृष्णावती, वंश नारायण राम, प्रकाश उर्फ सिपाही राजभर, सुनील मालाकार, सुरेंद्र ठाकुर, सत्येंद्र नारायण, रामचीज प्रजापति, गड्डू शर्मा, अजीत कुमार समेत काफी संख्या में मोर्चा के महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे।

