अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के सिमरी प्रखंड इकाई का हुआ चुनाव
मुन्ना गोंड बने अध्यक्ष एवं नीरज गोंड सचिव
न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के सिमरी प्रखंड क्षेत्र के हाई स्कूल अर्जुनपुर के परिसर में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ का बैठक श्रीभगवान गोंड की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के दौरान सिमरी प्रखंड इकाई के पदाधिकारियों का चुनाव भी किया गया।
चुनाव के दौरान सिमरी प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना गोंड उर्फ़ कृष्णा कुमार, प्रखंड सचिव नीरज गोंड, कोषाध्यक्ष रमाशंकर गोंड एवं संयोजक के रूप में रामयश गोंड मुखिया जी का चुनाव किया गया। बैठक में प्रखंड इकाई को समाज के लोगों के लिए सक्रीय रूप से कार्य करने का संकल्प लिया गया। साथ ही समाज के छात्र-छात्राओं के शिक्षा के लिए कटिबंध हुए एवं बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में विचार किया गया। सिमरी प्रखंड में गोंड जाति के लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनाने में हो रही दिक्कत को दूर करने पर विचार विमर्श किया गया।
इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन सचिव नई दिल्ली उपस्थित प्रभु कुमार गोंड,गजाधर गोंड, जिला अध्यक्ष छितेश्वर गोंड, महासचिव मुरारी गोंड, राजेंद्र गोंड, मंटू गोंड, रामजस गोंड, राम नारायण गोंड, विजय गोंड, शिवचंद गोंड, बबली, बनारसी, हरेराम, गुप्तेश्वर, भारत, नीरज, कपिलमुनि, मुन्ना के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।