अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा किला मैदान में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
खेलकूद प्रतियोगिता, गीत संगीत, पेंटिंग प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का होगा आयोजन




न्यूज़ विज़न । बक्सर
शहर के रेडक्रास भवन के समीप जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र जिला कार्यालय पर सगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों की आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक दौरान आगामी 3 दिसंबर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जिला पुनर्वास केंद्र की ओर से ऐतिहासिक किला मैदान में भव्य कार्यक्रम आयोजित लिया जा रहा है। जिसको लेकर विस्तृत चर्चा की गयी।











बैठक के दौरान 3 दिसंबर को आयोजित होनेवाले विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए सचिव प्रमोद केशरी ने कहा की कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता, गीत संगीत, पेंटिंग प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा भव्य स्वागत के लिए जिले के सभी पदाधिकारीयों एवं पत्रकार बंधुओ को आमंत्रित किया जायेगा। वही उन्होंने सभी दिव्यांग बंधुओ से कहा की 3 दिसंबर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस को बक्सर जिला के ऐतिहासिक किला मैदान में आकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम को सफल बनावे। बैठक में उपाध्यक्ष दिलीप राम, कोषाध्यक्ष टी के सर, नगर अध्यक्ष पप्पू जायसवाल, मीडिया प्रभारी प्रिंस ईदृसी, कन्हैया राम, कृष्ण गुप्ता, असलम अंसारी, आखलाख खान , राजाराम एवं अन्य सभी उपस्थित रहे।

