मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय व साबित खिदमत फाउंडेशन द्वारा 50 लोगों के बीच मुफ्त हेलमेट वितरण
ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए हेलमेट जरूर पहने : एसपी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मानव अधिकार दिवस के मौके पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बक्सर के तत्वाधान में साबित खिदमत फाउंडेशन ने लगभग 50 लोगों को पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के अध्यक्षता में डॉक्टर दिलशाद आलम ने मुफ्त हेलमेट बांटा। मौके पर डीसीपी ट्रैफिक रजिया सुल्ताना एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजय कुमार सहित मशहूर कवि एवं शायर साबित रोहत्सवी, नेसार अहमद सहित अनेकों मानवाधिकार के कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से इस कार्य को अंजाम दिया।








मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के सभी सदस्यों ने हेलमेट बांटकर समाज में एक अलख जगाई। पिछले पखवारे में भी साबित खिदमत फाउंडेशन एवं मानवाधिकार ने हेलमेट बांटा था। आज फिर उसी कर्म में ये कार्य बांटा गया। इस मौके पर महताब आलम, रिजवान, मुकेश, इम्तियाज, मदन शाह, मनीष कुमार सहित अनेकों लोग मौजूद थे। मौके पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने कहा कि ट्रैफिक के नियमों को सभी को पालन करना चाहिए।



वही डॉक्टर दिलशाद ने कहा कि महंगी बाइक खरीद कर हेलमेट नहीं खरीदना सोचनीय है इसे सभी को गौर करना चाहिए। ट्रैफिक डीएसपी राजिया सुल्ताना ने कहा कि साबित खिदमत फाउंडेशन एवं मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय को बधाई की वो इस तरह का कार्य कर रहे हैं। संजय ने कहा कि मानवाधिकार दिवस पर हेलमेट बांटकर संस्थान में नई मिसाल कायम की है।

