तनिष्क शो रूम में ट्रेडिशनल और मॉर्डन डिजाइन “नव रानी” का हुआ लांचिंग
तनिष्क के मास्टर 'कारीगरों' की प्रतिभा का बेजोड़ नमूना है "नव रानी"




न्यूज़ विज़न। बक्सर
टाटा समूह और भारत का सबसे बड़ा ज्वेलरी रिटेल ब्रांड “तनिष्क” करवाचौथ और धनतेरस के पहले अपने ग्राहकों के लिए “नव रानी” नाम से एक नया कलेक्शन नगर के ज्योति प्रकाश चौक स्थित शो रूम में लॉन्च किया है।











शो रूम में शुक्रवार को “नव रानी” कलेक्शन की लॉन्चिंग की गई। जो तनिष्क के मास्टर ‘कारीगरों’ की प्रतिभा का बेजोड़ नमूना है। ये कलेक्शन में ट्रेडिशनल और मॉर्डन डिजाइन का समावेश है। जिसमे न्यू इनेमल टेकनिक और कुंदन सेटिंग के साथ कलर स्टोन का भी इस्तेमाल किया गया है। प्रोटेक्टर, नर्चर और एलिगेंस इसका डिजाइन डायरेक्शन है। ये कलेक्शन 9 ग्राम से लेकर 120 ग्राम तक के वजन में उपलब्ध है। जिसमें इयररिंग, पेंडेंट, बैंगल आदि का विस्तृत रेंज उपलब्ध है।
इस त्योहार के मौसम को और खुशनुमा बनाने और कस्टमर की खरीदारी की फीलिंग्स को और भी मजेदार और सस्ता बनाने के लिए “तनिष्क” अभी तक का सबसे आकर्षक ऑफ़र लाया है। जिसमे सोने के आभूषणों के प्रत्येक ग्राम पर 101 रुपए के छूट के अलावा गोल्ड के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 20% तक और हीरे के आभूषणों के मूल्य पर 25% तक की छूट है। इसके अलावा, किसी भी ज्वैलर्स से खरीदे गए अपने पुराने सोने पर 100 % तक एक्सचेंज वैल्यू पाएं।

