बक्सर भविष्य निर्माण मिशन द्वारा पुलिस लाइन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के इटाढ़ी रोड स्थित पुलिस लाइन में बक्सर भविष्य निर्माण मिशन की टीम द्वारा स्वस्थ बक्सर अभियान के तहत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पुलिस पदाधिकारी एवं महिला व पुरुष पुलिस बल का ब्लड प्रेशर, शुगर सहित कई जांच किया गया।








स्वास्थ्य शिविर में डॉ राजेश मिश्रा ने पुलिस बल को संबोधित करते हुए करते हुए कहा कि मानव धर्म निभाने में पुलिस और चिकित्सा दोनों में कई समानताएं हैं। पुलिस जहां समाज के रोगों को जैसे आपराधिक गतिविधियों को दूर कर समाज को मुक्त करती है, वही डॉक्टर हमारे शारीरिक रोग को दूर कर हमें दुरुस्त रखता है। वही निशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन पर एसपी शुभम आर्य, डीएसपी संजय कुमार पूरे कैंप के दौरान मौजूद रहे और उन्होंने डॉक्टर राजेश मिश्रा को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया।



चिकित्सा शिविर में समाजसेवी मिथिलेश पांडे, निरीक्षक प्रवीण कुमार, पुलिस निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, धीरज सिंह परिचारी, विक्की कुमार चंद्रवंशी, राहुल कुमार, आर्यन कुमार मिश्रा, विकास कुमार, राहुल कुमार, सुरेंद्र कुमार यादव मौजूद रहे।

