OTHERS

जलजमाव से शहर के मोहल्लेवासी परेशान, कोई सुध लेने वाला नहीं : अनिल कुमार

सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति, राशियों का हो रहा है बंदरबांट, मौजूदा सरकार करना चाहती है दलित समाज का वर्गीकरण

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शहर के आधा दर्जन से अधिक मुहल्ले बारिश के पानी से जलमग्न है। उन मोहल्लों से पानी की निकासी नही होने से जलजमाव हो गया है जिससे मोहल्लेवासी काफी परेशान है मगर उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। एक दो बार और अगर जोरदार बारिश हो जाता है तो माताएं – बहनों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। मैं यहां के प्रशासनिक पदाधिकारियों से पूछना चाहता हूं की इतनी बड़ी – बड़ी राशियां आती है आखिर वो जाती कहां है? सफाई के नाम पर लूट हो रहा है। आखिर यह किसकी जिम्मेदारी है? आखिर कौन हैं वो लोग जो बक्सर को बदहाल किए हुए हैं? उक्त बातें बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने गुरुवार को बसपा के जिला कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा।

उन्होंने कहा इन समस्याओं पर न तो नगर निगम का ध्यान है ना ही यहां के वर्तमान सांसद लोगों के दुख – दर्द को समझ पा रहे हैं न हीं इसके समाधान में अपनी रुचि दिखा रहे हैं। यह हमारे बक्सर के लिए अत्यंत हीं दुखद क्षण है। बक्सर कब तक इस तरह के दर्द को झेलता रहेगा और बक्सर की आम आवाम कब तक ऐसी परिस्थितियों के सामने अपने घुटने टेकने को मजबूर होती रहेगी? उन्होंने सांसद, विधायक और नगर चेयरमैन पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा की कहीं ऐसा तो नही है ये सब मिलकर राशि के बंदरबांट में लगे हुए है और नगर का काम नहीं हो पा रहा है। बक्सर के विकास के लिए जो भी फंड आ रहा है वह यहां के जनप्रतिनिधियों के द्वारा लूटने का काम हो रहा है। गरीबों का बक्सर में जीना मुहाल है। बहुजन समाज पार्टी बक्सर को लूटने नही देगी और बक्सर को बचाने में जो भी कार्य करना होगा वो करेगी।

अनिल कुमार ने मौजूदा राज्य एवं केन्द्र की सरकार पर दलित समाज के वर्गीकरण करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा की वर्गीकरण पर प्रधानमंत्री का बयान आना और कोर्ट के द्वारा उसपर संज्ञान लेना यह संविधान पर खतरा है। यह आरक्षण को तोड़ने का नही बल्कि संविधान को तोड़ने की बात की जा रही है। आज बिहार के साथ – साथ पूरे देश में दलितों के साथ लगातार घटनाएं घट रही है. दलितों के आरक्षण पर पर भी हमला किया जा रहा है। दलित और आदिवासी समुदाय के सैकड़ों सांसद लोकसभा में है मगर सब ने इस पर चुप्पी साध ली है। एक मात्र नेता बहन मायावती ने इसका पुरजोर विरोध किया है। बहुजन समाज पार्टी संविधान से चलने वाली पार्टी है. और इसी के तहत पार्टी दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों – अतिपिछड़ो का उत्थान करना चाहती है। उन्होंने कहा की सरकार दलितों के आरक्षण पर जो प्रश्नचिन्ह लगाने का काम कर रही है उसको बंद करे और इसमें तुरंत पहल करे।

प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम, उपाध्यक्ष रमेश राजभर, लक्ष्मण सिंह कुशवाहा, पप्पू पटेल, रवि सिन्हा, शिवबहादुर पटेल, साजिद हुसैन, अरविंद पटेल, जेपी यादव, कमलेश राव, लालजी राम, जयनारायण मुखिया, अजय राम, बंटी राम, सरोज चमार समेत जिला इकाई के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे। संवाददाता सम्मेलन से पहले प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल कमरपुर, पवनी, महुआरी, खखरहीं, मंगोलपुर, बिझौरा, बक्सर शहर के विभिन्न मोहल्लों एवं इटाढी प्रखंड के विभिन्न गांव का दौरा किया जहां लोगों से मिलकर उनका कुशल – क्षेम जाना तथा उनके हो रही समस्याओं से अवगत हुए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button