OTHERS

जिले के तीन केंद्रों पर 4 अगस्त को आयोजित होगा गणित ओलंपियाड परीक्षा  

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के आपसी सहयोग से राज्य स्तर पर गणित ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन जिला बक्सर के तीन परीक्षा  केंद्र  पर आगामी 4 अगस्त को आयोजित होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति  द्वारा जिले मे तीन परीक्षा  केंद्र , बक्सर उच्च विद्यालय बक्सर, बी.बी. हाई स्कूल बक्सर एवं  नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय बक्सर बनाया गया है।

 

शिक्षा विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला में लगभग  2689 परीक्षार्थी को  तीन केंद्रों पर शामिल होने की संभावना है। परीक्षा का प्रवेश पत्र ऑनलाइन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति  से पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के माध्यम से वेबसाईट https://bmsbihar.org अथवा https://coaching.biharboardonline.com  से भी डाउनलोड किया जा सकता है। एक घंटे के इस ओलंपियाड गणित परीक्षा में 25 प्रश्न होते हैं, नकारात्मक अंक का प्रावधान इसमें नहीं है। परीक्षा वर्ग 6 से वर्ग 8 तक के लिए प्रथम पाली में पूर्वाह्न 10:30 से पूर्वाह्न 11:30 तक तथा वर्ग 9  से  वर्ग 12 तक के लिए द्वितीय पाली अपराह्न 12:30 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक की अवधि में संचालित होगी। परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व अर्थात प्रथम पाली की  परीक्षा के लिए  पूर्वाह्न  9.30 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा के लिए पूर्वाह्न 11.30 बजे तक  प्रवेश की अनुमति होगी तथा विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केंद्र में जूता  मौजा तथा के साथ प्रवेश सर्वथा वर्जित है। इसलिए छात्र छात्रा चप्पल पहनकर ही परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होंगे। प्रवेश पत्र और पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, लेखनी के अलावे परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार के समान को लाना वर्जित है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा के सारे नियम इस परीक्षा में होंगे अनुपालन :

परीक्षा के सफल संचालन के लिए शुक्रवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी  माध्यमिक शिक्षा, नाजीश अली के अध्यक्षता में तीनों परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक और मैथमेटिकल सोसायटी के सदस्यों के साथ एक आवश्यक बैठक कर दिशा निर्देश जारी किया गया। बैठक में मुख्य रूप से परीक्षा संचालन के सभी दिशा निर्देश से सभी को अवगत कराया गया तथा हिदायत दी गई  कि परीक्षा हर हाल में कदाचार मुक्त होना चाहिए। बैठक में  केंद्र अधीक्षक विजय कुमार मिश्रा, एमपी हाई स्कूल, केंद्र अधीक्षक उर्मिला कुमारी नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय और बी बी उच्च विद्यालय बक्सर के केंद्राधीक्षक हृदयानंद सिंह और बी एम एस बक्सर के सदस्य अनीता यादव, प्रमोद चौबे, डॉक्टर मनीष कुमार शशि, डॉक्टर सुरेंद्र सिंह  उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button