बालगृह में आवासित बच्चों का किया गया स्वास्थ्य जांच




न्यूज विजन । बक्सर
शनिवार को स्वास्थ विभाग के तत्वधान में जिला मुख्यालय स्थित बालगृह में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सदर अस्पताल की टीम के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बाल गृह में आवासित सभी बच्चों का सिफलिस, एचआईवी, टी वी और हेपेटाइटिस बी और सी का जांच किया गया। जिसमें कोई भी बच्चा संक्रमित नहीं पाया गया।
शिविर के दौरान जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉक्टर शशांक शेखर ने कहा कि इस तरह के कैम्पन से बालकों के जीवन मे रोगो से बचाव एव स्वास्थ की जानकारी जाँच के माध्यम से प्राप्त हो जाती है। ताकि बालगृह में आवासित बच्चो के शरीर में होने वाले संक्रमण को समय पर इलाज के माध्यम से रोका जा सकता है। इस मौके पर गृह की अधीक्षिका रेवती कुमारी, लेखा पाल अमित मिश्रा, नवीन कुमार, के अलावा जांच टीम में सदर अस्पताल से राजीव कुमार परामर्शी सह समन्वयक, शिव कृपाल दास, परामर्शी सह प्रभारी डी आई एस, राहुल कुमार एसटीएस,अमित कुमार और सुनील कुमार लैब टेक्नीशियन उपस्थित थे।









