नुक्क्ड़ नाटक के माध्यम से पशुपालको को चलित पशु चिकित्सा इकाई के बारे में दी गयी जानकारी
1962 पर काल करके चलित पशु चिकित्सा इकाई अपने घर बुलाकर करवा सकते हैं इलाज




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर, पसहरा, पुरुषोत्तमपुर मे गुरुवार को नुक्कड़ नाटक तथा चलित पशु चिकित्सा इकाई के द्वारा पशु पालको को पशु स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी प्रदान की गयी।






सम्बंधित कार्यक्रम मे MVU के जिला संन्यवक् अग्निवेश कुमार और MVU टीम के डॉक्टर अरुण कुमार, डॉक्टर शिव शंकर, परावेट कृष्णा ठाकुर और ड्राइवर शम्भू पाल व सहयोगी रजनीकान्त मिश्रा उपस्थित रहे। पटना से आयी इस नुक्कड़ नाटक की टीम के प्रमुख विवेक कुमार व उनकी टीम ने बड़ी सहजता और सरलता से अपने नाटक द्वारा पशु पालको को पशु स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी दी गयी । जिसमे बताया गया कि किसी भी बीमार पशु का ईलाज प्रखंड स्तर पर उपलब्ध चलित पशु चिकित्सा इकाई द्वारा कराया जाय ना कि किसी झोलाछाप से। पशुवो मे समय- समय पर टीका लगवाते रहे।


इस अवसर पर पशुपालकों को 1962 के बारे मे बताया गया कि यदि कोई पशु बीमार होता है तो 1962 पर काल करके चलित पशु चिकित्सा इकाई अपने घर बुलाकर इलाज करवा सकते हैं। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि पशुवो के साथ क्रूरता ना करे, यह एक दंडनीय अपराध है l कार्यक्रम मे उपस्थित समस्त ग्रामीणों ने इस नाटक का भरपूर आनंद लिया।

