शनिवार को सोन नहर किनारे से चिन्हित 36000 वर्ग फीट भूखण्ड से हटाया जायेगा अतिक्रमण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोन नहर अवर प्रमंडल के कुल 243 अतिक्रमित भूखंडों की पहचान अभियान चलाकर की गई है साथ ही इसपर निशान भी लगा दिया गया है। अनुमंडल कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के नाथ बाबा मंदिर से बस स्टैंड और सिंडिकेट तक लगभग 36000 वर्ग फीट भूखण्ड पर अवैध कब्जा कर के व्यावसायिक गतिविधियां चलाई जा रही हैं।








इस सम्बन्ध में एसडीओ धीरेन्द्र मिश्रा द्वारा जारी निर्देश के अनुसार नगर के नाथ बाबा मंदिर से ज्योति प्रकाश चौक, बस स्टैंड तक और बस स्टैंड से सिंडिकेट तक फैले अतिक्रमण को शनिवार 14 दिसंबर को विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। वही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी जाती है कि उससे पहले स्वयं अपना अतिक्रमण हटा ली अन्यथा कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। वही जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, सोन नहर को निर्देशित किया गया है कि अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराएं। शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में नगर परिषद, बक्सर अंचल एवं सोन नहर अवर प्रमंडल, बक्सर पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा।





