लायंस क्लब द्वारा बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री एवं स्वेटर का किया गया वितरण
लायंस सचिव बुलबुल की माता जी शीला देवी के प्रथम पुण्यतिथि पर कोइरपुरवा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर किया वितरण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
लायंस क्लब ऑफ बक्सर गेंगेज के बैनर तले क्लब के सचिव लायन शशि भूषण ” बुलबुल” के माता जी स्व. शीला देवी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर नगर के कोइरपुरवा वार्ड नं. 19 के आंगनबाड़ी केंद्र के नामांकित 3 से 6 वर्ष के उपस्थित सभी 35-40 छोटे-छोटे बच्चो के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया।











सचिव शशिभूषण ने बताया की माता जी के पुण्य तिथि पर लायन अध्यक्ष योगेश जायसवाल समेत अन्य सदस्यों की उपस्थिति में बच्चों को स्कूल बैग तथा एक स्वेटर का वितरण किया गया। आंगनबाड़ी सेविका सुनीता सिंह ने इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए लायंस क्लब का आभार व्यक्त किया साथ ही मौके पर उपस्थित वार्ड पार्षद हिटलर सिंह ने भी बच्चो के प्रति लायंस क्लब के इस सोच की सराहना की। मौके पर लायन डॉ. रंजीता कुमारी, लायन ऋषि निर्मल, लायन दिनेश जायसवाल, राजीव कुमार, सोहन राम, बनारसी सिंह एवं अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।

