OTHERS

रोटरी सहेली सेंटर का 21वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

कार्यक्रम में डॉ. दिलशाद आलम ने दी प्रेरक सीख

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
रोटरी सहेली सेंटर का ऐतिहासिक 21वां स्थापना दिवस बुधवार को अत्यंत भव्यता और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. दिलशाद आलम ने की। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रीय गीत के साथ हुई, जिसके बाद पूरे हॉल में सांस्कृतिक रंग, संगीत और उत्साह का समां बंध गया।

 

डॉ. दिलशाद ने अपने जोरदार और प्रेरणादायक वक्तव्य में रोटरी सहेली सेंटर की 21वीं वर्षगांठ को “ऐतिहासिक और स्मरणीय” बताते हुए कहा कि आज लड़कियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। सांस्कृतिक, शिक्षा, विज्ञान… हर क्षेत्र में लड़कियां लड़कों से कम नहीं। कार्यक्रम में रोटरी के अनेक सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें सचिव साहिल, सीनियर रोटेरियन प्रदीप जायसवाल, प्रेसिडेंट इलेक्ट निर्मल सिंह,  रोटरी के भीष्म पितामह पीडीजी डॉ. सी.एम. सिंह, पूर्व आर.डी. दीपक अग्रवाल, रोटेरियन आशीष गुप्ता, सुनील, परशुराम, सौरभ, रोटरेक्ट टीम से राहुल बाबू, प्रिंस बाबू, आशीष जायसवाल शामिल थे।

 

कार्यक्रम में अपने संबोधन में डॉ. सी.एम. सिंह ने सभी सदस्यों और प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि रोटरी क्लब बक्सर के लिए यह दिन अत्यंत स्मरणीय और गौरवपूर्ण है। कार्यक्रम का सांस्कृतिक दौर बेहद आकर्षक रहा। जिसमे गुड्डू पाठक, ख्वाजा उमेश जी और शिवम् कश्यप ने अपनी गायकी से माहौल को सुरमई बना दिया। डॉ. दिलशाद आलम और डॉ. सी.एम. सिंह ने भी शानदार गाना प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। रोटरी सहेली सेंटर की छात्राओं ने अलग-अलग प्रस्तुतियों के माध्यम से शानदार अभिनय और आत्मविश्वास का परिचय दिया। प्रतिभागियों में पलक की प्रस्तुति सबसे चमकदार रही। कम उम्र में बेहतरीन टैलेंट से सांभवी सौम्या ने सभी को प्रभावित किया। वहीं अंकिता और पायल ने भी अपने प्रदर्शन से खूब तालियाँ बटोरीं।

कार्यक्रम का संचालन रोटरी के दीपक अग्रवाल ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन निर्मल कुमार ने किया। समारोह के अंत में सभी सदस्यों, अतिथियों और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। पूरा कार्यक्रम उमंग, ऊर्जा और नारी शक्ति के उत्सव के रूप में यादगार बन गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button