पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर गोदाम में लगी आग, लाखों का समान जलकर राख
महदह गांव में न्यू बक्सर फर्नीचर हाउस के गोदाम में लगी आग




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महदह गांव में दिवाली की रात पटाखों की चिंगारी से फर्नीचर गोदाम में भयंकर आग लग गयी। आगलगी की सूचना ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को दी फायर बिग्रेड की गाड़िया पहुंचीं तबतक लाखों रूपये के गोदाम में रखा फर्नीचर जलकर राख हो गया।








घटना के सम्बन्ध में न्यू बक्सर फर्नीचर हाउस के प्रोप्राइटर संजय कुमार सिंह उर्फ़ ब्रजेश सिंह ने बताया की अपने दुकान का फर्नीचर गांव में बने गोदाम में ही रखते है। जिसमे विभिन्न कंपनियों की कुर्सियां व अन्य फर्नीचर रखा गया था। दिवाली की देर शाम लगभग 8 बजे गांव के बच्चों द्वारा छोड़े जा रहे पटाखे की चिंगारी गोदाम परिसर में आकर गिर गया। जिससे बाहर रखे कुछ सामानों में आग लग गयी जो देखते देखते विकराल रूप ले लिया और पुरे गोदाम में भयंकर आग लग गयी।




आगलगी की घटना की सूचना गांव के लोगों ने फायर बिग्रेड को दे दिया और हमें भी फोन पर सूचना दिए जिसके पश्चात फायर बिग्रेड की गाड़िया पहुंच गयी और हम गांव पहुंचे लेकिन तबतक सबकुछ जलकर खांक हो चूका था। संजय सिंह ने बताया की इस आगलगी की घटना में लगभग 7 से 8 लाख रूपये मूल्य का फर्नीचर जलकर पूरी तरह राख हो गया है।
वीडियो देखें :-

