एनएचएम संविदा कर्मियों ने सीएस कार्यालय के समक्ष एफआरएएस पद्धति की प्रतियां जला किया विरोध प्रदर्शन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को एनएचएम संविदा कर्मियों द्वारा बिहार सरकार द्वारा निर्गत एफआरएएस पद्धति द्वारा उपस्थिति दर्ज करने के आदेश के प्रती को जलाकर सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया।







ज्ञात हो की एनएचएम कर्मियों द्वारा पिछले 8 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रहा है जो की सरकार की दोहरी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान संविदा कर्मी एवं गोप गुट के पदाधिकारी उपस्थित हुए जिसमें जिला अध्यक्ष लव कुश सचिव सुरेंद्र प्रसाद एवं आरईओ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सचिव उमाशंकर, नहर विभाग के सचिव प्रदीप जी के साथ जिला एनएचएम संघर्ष मोर्चा की अध्यक्ष ममता कुमारी, सचिव सरिता कुमारी तथा अन्य सदस्य संध्या कुमारी, बबली कुमारी ,दीपा भारती, मुन्नी, ललिता, मनीषा के साथ बक्सर जिला के सभी प्रखंडों के सदस्य उपस्थित हुए।


