ग्लोबल विजडम स्कूल में पांच दिवसीय “ग्रीष्मकालीन शिविर” का हुआ सफल आयोजन
युद्ध मैदान और अहिल्या माता मंदिर भ्रमण के साथ हुआ समापन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के इटाढ़ी रोड नियर रेलवे क्रासिंग ग्लोबल विजडम स्कूल में पांच दिवसीय “ग्रीष्मकालीन शिविर” का सफ़ल आयोजन कराया गया। जिसमे कक्षा प्ले ग्रुप से दस तक के छात्र छत्राएं शामिल हुए। सोमवार से आरम्भ हुए कार्यक्रम का शुक्रवार को बक्सर युद्ध मैदान का भ्रमण के साथ सम्पन्न हो गया।







आयोजन के प्रथम दिवस क्राफ्ट, पौधारोपण, टेंपल विजिटिंग, दूसरे दिन डांस, म्यूजिक, मोरल स्टोरी, तीसरे दिन गेम, कन्वर्सेशन, फायरलेस कुकिंग, पिकनिक, चौथा दिन स्विमिंग, फन और पांचवे दिवस का कार्यक्रम बक्सर का युद्ध मैदान (1764 की लड़ाई का ऐतिहासिक लड़ाई का मैदान का भ्रमण), अहिल्या माता का मंदिर का दर्शन जो पौराणिक कथाओं में जिक्र है और बच्चों को इतिहास और धार्मिक दर्शन कराया गया। जिसमें बच्चों को ऊर्जावान और प्रबल बनाया गया।

इस शिविर का मुख्य योगदान बच्चों में उत्तम और श्रेष्ठ शिक्षा के साथ साथ ग्लोबल विजडम स्कूल खेल के प्रति जागरूक करना, ऐतिहासिक जगह का भ्रमण, मंदिर का महत्व और “SUPER 30” मूवी के माध्यम से बच्चों में साहस भरना और जीवन में लक्ष्य के साथ सफल और गुणवान व्यक्ति बनना। इस ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन का श्रेय हमारे विद्यालय के प्रधानाचार्य निशा राय और शिक्षक का मुख्य योगदान से सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया।

