शहर के सभी गंगा घाटों पर रहेगी क्विक रिस्पॉन्स टीम: डीएम
छठ पर्व पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु डी.आर.सी.सी. के सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों की हुई विस्तृत ब्रीफिंग


न्यूज विजन। बक्सर
छठ पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर रविवार को जिला प्रशासन द्वारा डी.आर.सी.सी. सभागार में विधि-व्यवस्था संबंधी विस्तृत समीक्षा एवं ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह ने की। मौके पर एसपी शुभम आर्या, एसडीपीओ, नगर परिषद, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बिजली, पेयजल, आपदा प्रबंधन एवं अन्य विभागों के पदाधिकारियों सहित सभी थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा छठ पर्व को लेकर की गई तैयारियों की गहन समीक्षा की गई तथा सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा, प्रकाश, पेयजल, चिकित्सीय सुविधा एवं ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। डीएम ने कहा कि छठ पर्व श्रद्धा एवं आस्था का महापर्व है, अतः प्रत्येक विभाग अपने-अपने स्तर पर पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ दायित्वों का निर्वहन करें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी घाटों पर क्विक रिस्पॉन्स टीम, पुलिस बल, गोताखोर, एम्बुलेंस, चिकित्सा दल एवं लाइट व्यवस्था की सतत निगरानी रखी जाए।पुलिस अधीक्षक बक्सर ने सभी थाना प्रभारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, महिला सुरक्षा, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्र में लगातार गश्ती करें तथा किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता (ADM), SDPO बक्सर, SDPO डुमरांव, अनुमंडल पदाधिकारीगण, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, सिविल सर्जन, NDRF/SDRF टीम प्रतिनिधि, एवं संबंधित विभागों के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने अंत में कहा कि छठ महापर्व जिले की आस्था एवं सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। इसे स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जिला नियंत्रण कक्ष का जारी किया गया नंबर:
📞 जिला नियंत्रण कक्ष – 06183-223333
📞 SDM बक्सर – 9473191241
📞 SDM डुमरांव – 9473191242
📞 सिविल सर्जन – 9470003163





