CRIME

द्विअर्थी अश्लील भोजपुरी गाना बजाने के विरुद्ध कार्रवाई, दो गिरफ्तार डीजे और पिकअप जब्त 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बक्सर पुलिस द्वारा द्विअर्थी अश्लील भोजपुरी गाना बजाने के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए डीजे एवं वाहन जब्त कर 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि द्विअर्थी गीतों से शर्मसार हो रही समाज की बच्चियों एवं महिलाओ को लेकर सामाजिक संगठनों की मांग पर कुछ दिन पूर्व डीजीपी बिहार द्वारा द्विअर्थी गाना को वाहनों एवं पब्लिक प्लेस पर बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश जारी किया था। जिसके आलोक में जिला में भी बक्सर पुलिस द्वारा करवाई आरम्भ कर दिया गया है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बक्सर पुलिस द्वारा सस्ते दोहरे अर्थ वाले / अश्लील भोजपुरी गानों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को तिलक राय के हाता थाना को सूचना प्राप्त हुई की कालिका राय का बगीचा गंगा घाट पर आज हो रहे तनाव (मुंडन) स्थल के पास एक पिकअप वाहन (BA44GA8028) पर डीजे लगाकर तेज आवाज में सस्ते दोहरे अर्थ वाले / अश्लील भोजपुरी गाना बजाया जा रहा है, जिससे तनाव स्थल पर आये महिलाओं एवं बच्चियों के गरिमा एवं सम्मान को ठेस पहुंच रहा है। उक्त सूचना को वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए उनके आदेशानुसार तिलक राय के हाता थाना द्वारा सूचना स्थल पर पहुंच कर देखा गया की एक पिकअप वाहन (BA44GA8028) पर डीजे बांध कर तेज आवाज में अश्लील भोजपुरी गाना बजाया जा रहा है, तथा वाहन चालक एवं डीजे संचालक द्वारा पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस बल के सहयोग से सिमरी थाना क्षेत्र के खरहाटाड गांव के भगवान यादव के पुत्र सूर्यदेव यादव एवं तिलक राय के हाता थाना क्षेत्र के नियाजीपुर गांव के नकुल यादव के पुत्र पवन यादव दोनों व्यक्ति को पकड़ा गया एवं वाहन को डी० जे० के साथ जब्त किया गया।

 

चूंकि सार्वजनिक स्थल पर तेज आवाज में सस्ते दोहरे अर्थ वाले / अश्लील भोजपुरी गाना बजाना एक सज्ञेय अपराध है। इस संबंध में तिलक राय के हाता थाना द्वारा डीजे संचालक एवं वाहन बिहार चालक के विरुद्ध कांड सं0-41/25 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। वही पुलिस द्वारा पिकअप 1, मोबाईल 1, बडा साईज का साउंडबॉक्स 3, बेस साउंडबॉक्स 2, जनरेटर 1, मास्केट मशीन 1, मास्टर मशीन 1, मिक्सचर गाना मशीन 1,  स्टेबलाइजर 1, भेपर लाईट 1 जब्त किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button