ख़ुशी वर्मा CUET किया क्वालीफाई, एमबीए है लक्ष्य




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सेंट्रल यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट में शहर के ठठेरी बाजार की ख़ुशी वर्मा ने बेहतर परिणाम लाकर अपने माता पिता के साथ जिले को गौरवान्वित किया है। और लगातार परिवार को बधाइयाँ मिल रही है। वही ख़ुशी ने कहा की आगे गवर्नमेंट कम्पटीशन की तैयारी करने के साथ आगे एमबीए करने का मेरा लक्ष्य है।








सेंट्रल यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट परीक्षा एक ऐसी परीक्षा है जिसमे लगभग 250 यूनिवर्सिटीज में यूजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए एनटीए द्वारा आयोजित ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित की जाती है। 2021 तक परीक्षा का नाम सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट या सीयूसीईटी था, जिसे यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) ने बदल कर सेंट्रल यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट कर दिया है। ख़ुशी वर्मा काफी प्रतिभावान छात्रा है जो की पूर्व में आईसीएससी बोर्ड में 2022 बेहतर प्रदर्शन करने के बाद 2024 में बारहवीं कामर्स मे कैम्ब्रिज स्कूल से जिलेभर में 96.2 मार्क्स लाकर अव्वल रही थी। जिसके बाद से CUET की तैयारी में जुट गयी थी और अब परिणाम आया है जिसमे बिजनेस स्टडी 194, अकाउंटेंसी 188 और इंग्लिश में 176 अंक प्राप्त हुआ है। जो की काफी बेहतर परिणाम कहा जा सकता है।




ख़ुशी शहर के ठठेरी बाजार के मध्यमवर्गीय परिवार से आनेवाली है जिसके पिता ज्वेलरी और इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाने के साथ बच्चों की पढाई को प्राथमिकता देते है। वही माँ माया वर्मा घर का कामकाज के साथ बेटा और बेटी की पढाई में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने देना चाहती है। बातचीत के दौरान खुशी ने बताया हमारी सफलता के पीछे सर्वप्रथम हमारे माता पिता का पूर्ण सहयोग रहा। ख़ुशी के पिता गुंजन वर्मा ने कहा की बेटा बेटी अगर सफ़ल होते है तो माँ बाप का सर गौरवान्वित होता है। इसलिए हम और हमारी पत्नी माया ने अपने बच्चों की पढाई में कभी कोई कमी नहीं करते है। साथ ही ख़ुशी माउन्ट कार्मल से पढाई करती थी उस वक्त भी हमलोग हमेशा स्कूल के मार्गदर्शन में चलते रहे और आज हमलोगो की बेटी ख़ुशी को CUET में सफलता प्राप्त की है जो की गर्व की बात है।

