प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में विद्या मंदिर बालिका खंड की छात्राओं ने लहराया परचम
मुंगेर में आयोजित प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण और एक रजत पदक प्राप्त किया




न्यूज विजन । बक्सर
विद्या भारती संस्थान द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय गणित, विज्ञान व संगणक की विभिन्न प्रतियोगिताओं में रविवार को नगर के सरस्वती विद्या मंदिर, बालिका खंड, सिविल लाइन्स की श्रृष्टि पाठक, अंजली कुमारी व अंश राज ओझा गणित प्रदर्श; अनुष्का पांडेय विज्ञान प्रयोग में, रजत तथा जानवी, प्रीतम और नमन ने विज्ञान प्रदर्श में कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय व जिले का नाम रौशन किया है।
मुंगेर में आयोजित इस प्रांतीय प्रतियोगिता में सूबे के विद्या भारती के विभाग स्तर पर विजय सभी प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें बालिका खंड के छात्र – छात्राओं ने शानदार जीत हासिल कर अपने अभिभावकों व विद्यालय का नाम रौशन किया है। संकुल से अखिल भारतीय स्तर तक विद्या भारती विद्यालयों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के आदर्श व्यवस्था के अंतर्गत बालिका खंड से तीन स्वर्ण और एक रजत पदक प्राप्त प्रतियोगी अगले चरण में क्षेत्र स्तर के प्रतियोगिता के लिए अर्हता प्राप्त की है। भैया – बहनों के दल के संरक्षक के रूप में आचार्या रंजू दीदी जी, विभा दीदी जी व आचार्य राजकुमार जी ने अत्यंत जिम्मेवार व अहम भूमिका निभाई है।








