बहु ने ही किया है अपनी सास की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने भेजा जेल
जिले के कोरानसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत परमानपुर गांव में गुरुवार की रात 78 वर्षीय वृद्ध की हुयी थी संदेहास्पद मौत




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के कोरानसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत परमानपुर गांव में गुरूवार की रात 78 वर्षीय शांति देवी की हत्या मृतका की अपनी पुत्रवधु ने ही कर दिया है। इस सम्बन्ध में मृतका के पुत्र मनीष कुमार ने शनिवार को बैंगलोर से आने के बाद अपनी पत्नी के खिलाफ मां की हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया।








वही संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद शुक्रवार को हिरासत में ली गई मनीष की पत्नी रीमा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित मनीष कुमार ने बताया है कि उसकी पत्नी का हमेशा मां तथा मेरे साथ विवाद होते रहता था। इसी विवाद में वह अपनी पत्नी को एक बार छोड़ भी दिया था। लेकिन, बाद में पंचायत प्रतिनिधियों के पहल पर उसे फिर से वापस लाया। गुरूवार की रात उसने मेरी मां की गला दबा हत्या कर दी है। गौरतलब है कि शांति की मौत संदेहास्पद परिस्थिति में गुरूवार की रात हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने पूर्व के मारपीट की घटनाओं तथा ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर उसकी बहु को हिरासत में ले लिया था। पुलिस का कहना था कि घर में सास बहू के अलावे सिर्फ दो छोटे-छोटे बच्चें थे। रात में उसकी मौत होने के बाद दोपहर तक उसने किसी को इस घटना की जानकारी तक नहीं दी थी। जिससे उसके खिलाफ शक गहरा गया। कोरानसराय थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपित रीमा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

