OTHERS

रेलवे स्टैंड ठेकेदार के मनमाने वसूली के खिलाफ ऑटो एवं ई रिक्शा चालकों ने किया हड़ताल 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शहर के रेलवे स्टेशन के समीप वर्षों से चल रहे ऑटो स्टैंड के चालकों द्वारा संचालित संगठन शिक्षित बेरोजगार ऑटो एवं ई रिक्शा चालक संघ द्वारा सोमवार से रेलवे स्टैंड ठीकेदार द्वारा मनमाने ढंग से की जा रही वसूली के खिलाफ ऑटो एवं ई रिक्शा चालकों ने किया हड़ताल, प्रशासन से कार्यवाई का मांग करते हुए एसडीओ धीरेन्द्र मिश्रा को पत्र प्रेषित करते हुए डीएम, डीआरएम एवं आरपीएफ बक्सर को प्रतिलिपि भेजा है।

 

शिक्षित बेरोजगार ऑटो एवं ई रिक्शा चालक संघ के सचिव दीपक गुप्ता ने कहा कि  बक्सर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित ऑटो एवं ई रिक्शा स्टैंड 2004 से ही स्थित है जहां हजारों चालकों के घर के रोजी-रोटी चलती है। स्टैंड के बगल में ही बाइक पार्किंग है जिसकी ठेकेदार द्वारा ऑटो चालकों एवं ई रिक्शा चालकों से अवैध रूप से जबरन ₹200 प्रति टिप वसूल रहे हैं और चालकों द्वारा इसका विरोध करने पर मारपीट ऑटो तोड़ने की धमकी दी जा रही है। इस वजह से समस्त ऑटो चालक भयभीत है एवं रोजी-रोटी छोड़कर यहां से भागने पर मजबूर है। पार्किंग ठेकेदार द्वारा ऑटो स्टैंड से ऑटो वालों को दूसरी जगह हटाकर ऑटो लगाने की धमकी दी जा रही है एवं उनके द्वारा यह झूठा आरोप लगाया जा रहा है कि ऑटो स्टैंड की जमीन पार्किंग की है।

 

हड़ताल के दौरान धरना पर निदेशक कन्हैया कुमार, दीपक कुमार गुप्ता, सलाहकार सिड्डू मियां, शत्रुघन कुमार भारती, जितेंद्र, नसरुद्दीन खान, जमालुद्दीन अंसारी, मोहम्मद अख्तर खान, कमलेश सिंह, बबन सिंह, भूषण राम, सोनू कुमार, अरविंद मिश्रा, दीपक कुमार, विकास कुमार, मुन्ना राय, राजू, राजेश कुमार, मोहम्मद असलम, शकील खान, शमसुद्दीन, बजरंगी चौधरी, बबलू यादव, प्रमोद सिंह, निसार अहमद, अंशु कुमार, रवि शंकर, मोहम्मद यूनुस, पिंटू लाल, शंकर कुमार, नसीम खान, सरल प्रसाद गोंड, दशरथ, पिंटू कुमार वर्मा, विंध्याचल चौधरी, मुस्तफा अंसारी, विनोद कुमार, दिलशाद, राधेश्याम, मोहम्मद फिरोज, प्रिंस कुमार, राजा कुमार, मोहम्मद साबिर, मनोज महतो, श्याम कुमार समेत सैकड़ों चालक शामिल रहे।

वीडियो देखें : 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button