रिटायर्ड असम रायफल्स जवान के बैग से उच्चकों ने उड़ाये एक लाख रुपए
भतीजी की शादी की खरीदारी के लिए बनारस पैसा भेजना था, पहुंचे थे स्टेट बैंक पैसा जमा करने




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को उच्चकों ने रिटायर्ड असम राइफल्स जवान के बैग से एक लाख रुपए उड़ा लिए। जिसको लेकर पीड़ित ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। नगर थाना पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी का फुटेज खंगाल उच्चकों की पहचान की कोशिश कर रही है।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के कोटवा नारायणपुर के रहने रिटायर्ड असम राइफल्स के जवान मंगलेश्वर राय के भाई की बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी। बेटी की शादी के लिए खरीदारी करने के लिए वाराणसी पैसा भेजना था। उन्होंने साेमवार काे एक लाख रुपए लेकर स्टेट बैंक जा रहे थे। इसी बीच उन्होंने लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए पीएनबी बैंक के समीप स्थित फाेटाे स्टेट की दुकान में फोटो कॉपी कराने गए थे। उसी दौरान कुछ लाेगाें ने उनके आसपास भीड़ कर दिए। इसी भीड़ का फायदा उठा कर उचक्कों ने उनके बैग में रखा एक लाख रुपए उड़ा दिए। रिटायर्ड जवान जब पैसा जमा करने बैंक पहुंचे ताे उन्हें पैसे की चाेरी हाेने की जानकारी हुई।



पीड़ित मंगलेश्वर राय ने तत्काल इसकी सूचना नगर थाना पुलिस काे दी। सूचना मिलते ही पुलिस स्टेट बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज काे खंगाला। पुलिस काे एक संदिग्ध युवक देखा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित ने बताया कि उनके भाई की बेटी की शादी होने वाली है। शादी में खरीदारी काे लेकर भतीजे के खाता में वाराणसी पैसा भेजने के लिए लेकर गए थे। नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उचक्कों की गिरफ्तारी काे लेकर प्रयास किया जा रहा है।

