न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए बिहार राज्य ग्राम कचहरी पंच सरपंच संघ की हुई बैठक




न्यूज विजन । बक्सर
जिला ग्राम पंचायत पंच सरपंच संघ की बैठक जिला अध्यक्ष संतोष मिश्रा की अध्यक्षता में चौसा ग्राम कचहरी रामपुर में की गई।
बैठक में बिहार राज्य ग्राम कचहरी पंच सरपंच संघ की पूर्व आयोजित न्याय यात्रा को बक्सर जिला में 26 नवंबर को पहुंचने पर पूर्ण रूप से सफल बनाने एवं शत प्रतिशत उपस्थित होने पर चर्चा किया गया। वही सरकार द्वारा लगातार ग्राम कचहरी को कर रहे अपेक्षा को लेकर अपनी 11 सूत्री मांगों को सरकार तक पहुंचाने को लेकर सहमति बनी। बैठक में चौसा प्रखंड के सरपंच संघ का अध्यक्ष रामपुर सरपंच शारदा देवी, उपाध्यक्ष वीर बहादुर सिंह, कोषाध्यक्ष बसंती देवी, सरपंच शिव शंकर राय, सरेन्जा सरपंच हरिहर नोनिया, बनारपुर सरपंच शारदा देवी, पवनी सरपंच इंदु देवी, पलिया सरपंच राजेंद्र प्रसाद, जलीलपुर के सरपंच बबन राम एवं बक्सर सदर प्रखंड के अध्यक्ष अखिलेश चौबे, सिकरौल सचिव जितेंद्र सिंह, बनारपुर के सचिव रश्मि कुमारी, जलीलपुर के सचिव जनार्दन राम, डेहरी के इमामुद्दीन समेत चौसा प्रखंड के सभी सरपंच सचिव एवं उपस्थित हुए उपस्थित हुए।









