POLITICS

नप उपचुनाव में बूथों पर नहीं के बराबर पहुंचे मतदाता, महज 22.33% पड़े वोट, ई वोटिंग के माध्यम से 54.71%

30 को होगा कुल 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

न्यूज विज़न। बक्सर
नगर परिषद, बक्सर के रिक्त हुए उप मुख्य पार्षद और वार्ड संख्या 20 में पार्षद पद का चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। नगर परिषद क्षेत्र के कुल 42 वार्डों में बनाए गए 136 मतदान केंद्र पर वोट डाले गए। उप मुख्य पार्षद पद के लिए छह प्रत्याशी मैदान में थे। वहीं वार्ड संख्या 20 के पार्षद पद के लिए कुल तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। सभी नौ प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया। चुनाव का नतीजा 30 जून को आएगा। यानी जीत-हार के फैसले के लिए एक दिन एक दिन इंतजार करना होगा।

 

बक्सर नगर परिषद क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 115983, जिसमें ई० वोटिंग हेतु पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 13147 है। मतदान केंद्र पर 22.33 मतदान प्रतिशत रहा जबकि E-voting का मतदान प्रतिशत 54.71 % रहा। इस तरह कुल लगभग 31 हजार से भी कम मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया।नगर पालिका उप चुनाव में वोटरों का उत्साह कुछ खास नहीं दिखा। किसी भी मतदान केंद्र पर वोटरों की लंबी कतार नहीं दिखी। सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदाता पहुंचते रहे। बूथ पर वोट देने के लिए किसी को भी लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा। बूथ के बाहर बैठे प्रत्याशियों के एजेंट जिनके पास पर्ची नहीं था उनका नाम ढुंढ पर्ची बना सहयोग कर रहे थे।

 

महज 22.33% ही हुआ मतदान:-

नगरपालिका उप चुनाव में मतदाताओं ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। किसी भी बूथ पर मतदाताओं की भीड़ नहीं थी। बूथ खाली-खाली दिखा। इक्का-दुक्का लोग वोट डालने के लिए पहुंच रहे थे। डीपीआरओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22.33% ही मतदान हुआ है।

ई-वोटिंग के माध्यम से 54.71 % हुआ मतदान:

देश में पहली बार हो रहा ई-वोटिंग प्रयोग मतदाताओं की पसंद बनी। ई-वोटिंग के लिए कुल 12147 मतदाताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। डीपीआरओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ई-वोटिंग के माध्यम से 553.92 % मतदान हुआ है।

डीएम और एसएसपी ने की बूथों का लिया जायजा:
नगरपालिका उप चुनाव को लेकर हो रहे चुनाव को लेकर डीएम डॉ विद्यानंद, एसपी शुभम आर्या व सदर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अविनाश कुमार ने एमपी हाई स्कूल, डीएवी स्कूल समेत अन्य बूथों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मतदान कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया।

oplus_0

हर बूथ पर तैनात थे मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी:
निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी बूथों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी ओर पुलिस बल की प्रयाप्त व्यवस्था की गई थी। टाउन थानाध्यक्ष और मुफ्फसिल थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ स्टेशन रोड स्थित डीएवी स्कूल में बनाए गए बूथ पर सक्रिय दिखे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button