OTHERS

एचआईवी वायरस शरीर के इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है जो कि शरीर दूसरा कोई संक्रमण झेलने के काबिल नहीं बचता : बीरेंद्र प्रधान 

फाउंडेशन स्कूल में हुआ एड्स जागरूकता कार्यक्रम   

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर इटाढ़ी रोड गुरुदास मठिया स्थित फाउंडेशन स्कूल में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग से सदर प्रखंड के बीएचएम प्रिंस कुमार और विद्यालय के जीवविज्ञान शिक्षक बिरेंद्र प्रधान मुख्य वक्ता रहे।

 

 

जागरूकता कार्यक्रम में एड्स के कारणों, रोकथाम, प्रतिबंध एवं व्याप्त विभाजन तथा सामाजिक संबंधों को लेकर बातचीत हुई और हर कोई तय कर लिया कि वे समाज में इस मुद्दे के बारे में जागरूकता फैलाएंगे। इस साल विश्व एड्स दिवस की थीम लेट कम्यूनिटीज लीड है। यह थीम इस बात पर जोर देती है कि एड्स से प्रभावित लोग अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए अपनी आवाज उठाने में सक्षम बनें। बीमारी को रोकने के लिए समाज की अहम भूमिका के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए इस थीम को चुना गया है। साथ ही इसका मकसद एड्स के बचाव में समाज ने जो महत्वपूर्ण योगदान दिए, उनकी सराहना करना है।

 

सेमिनार के जरिए छात्रों और शिक्षकों की एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ी और सभी ने इस अवसर पर निर्णय लिया कि वे इस मुद्दे पर समाज में लोगों को जागरूक करेंगे। शिक्षक बिरेंद्र प्रधान ने बताया कि एड्स का कारण एचआईवी या ह्यूमन इम्युनोडिफेशिएंसी वायरस है  ये वायरस शरीर के इम्यून सिस्टम पर हमला करता है और उसे इतना कमजोर कर देता है कि शरीर दूसरा कोई संक्रमण या बीमारी झेलने के काबिल नहीं बचता। वहीं प्रिंस कुमार एड्स को लेकर तमाम सरकारी योजनाओं, सहायता केंद्र और जागरूकता कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ इसके तमाम कारण, निवारण और रोकथाम की व्यापक जानकारी प्रदान की ।
फाउंडेशन स्कूल में आयोजित यह सेमिनार स्वास्थ्य और जागरूकता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा और हम सबको गर्व है कि हमने इस महत्वपूर्ण मुद्दे को लोगों में जागरूक करने का प्रयास करेंगे।  सेमिनार के अंत में  विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास ओझा ने सभी छात्रों, शिक्षकों और संगठनों को अपनी शुभकामनाएं दी और उनका धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा, यह एक संकल्प है जिसके माध्यम से हम सब मिलकर समाज में जागरूकता बढ़ाएंगे और एड्स जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button