OTHERS
रोटरी इंटरनेशनल के 120 वें वर्षगाँठ पर रक्तदान शिविर आयोजित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रोटरी इंटरनेशनल के 120 वें वर्षगाँठ के अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा ब्लड बैंक सदर अस्पताल मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 17 लोगों ने अपना रक्तदान किया।








कार्यक्रम का उदघाटन सिविल सर्जन शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती, रोटेरियन डॉ. सी.एम. सिंह (P.D.G.) ने संयुक्त रूप से किया। वही कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ दिलशाद आलम अध्यक्ष रोटरी 2025-26 मौजूद रहे। रक्तदान करने वालों में अध्यक्ष रो. मनीष, रो. मंजेश केसरी, रो. परशुराम, रो.अरुण, रोट्रेक्टर सुजीत, रोटरेक्टर सूरज, नीरज चौरसिया, अजीत ओझा इत्यादि प्रमुख थे। कार्यक्रम को सफल बनाने मे रो. दीपक अग्रवाल (A. G.), डॉ श्रवण तिवारी सचिव रेडक्रॉस, रो. आशीष गुप्ता, रो. सुमित मानसिंहका का सहयोग रहा।



वीडियो देखें :

