भूमिहीनों के प्रति असंवेदनशीलता मामले में चक्की सीओ से स्पष्टीकरण
एडीएम ने कहा : दाखिल-खारिज मामले में आवेदक को त्रुटि दूर करने हेतु अवसर दिए बगैर अस्वकृति करना विभागीय निर्देश का उल्लंघन है




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एडीएम कुमारी अनुपम सिंह द्वारा अंचल कार्यालय चक्की का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान दाखिल-खारिज की समीक्षा के क्रम में अस्वीकृत आवेदन के अवलोकन से पाया गया कि सीओ के स्तर पर विभाग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देश का उल्लंघन किया गया है। अस्वीकृति से पहले आवेदक को अपनी त्रुटि दूर करने हेतु अवसर दिया जाना चाहिए, जिसका पालन नहीं किया गया है। इससे स्पष्ट है कि अंचल अधिकारी द्वारा विभागीय निर्देश के विपरीत दाखिल-खारिज का निष्पादन किया गया है। उक्त के संबंध में अंचलाधिकारी को अपना स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया।








अभियान बसेरा 2 की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अंचल अधिकारी द्वारा भूमिहीनों के प्रति असंवेदनशीलता दिखाया गया है। निर्देश दिया गया कि स्वयं स्थलीय जाँच कर पात्र परिवारों की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करते हुए अभी तक पाये गये सभी पात्र परिवार को यथाशीघ्र भूमि का पर्चा उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। परिमार्जन प्लस से संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी एवं अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी मामलों को ससमय विभागीय नियमानुसार निष्पादित करना सुनिश्चित करेंगे।
भू लगान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि विभाग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देश के अनुसार नवम्बर 2024 तक निर्धारित लक्ष्य का 50 प्रतिशत की वसूली करना सुनिश्चित करेंगे। ई-मापी संबंधी मामलों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि प्राप्त सभी मामलों का निष्पादन ससमय करना सुनिश्चित करेंगे। अतिक्रमण वाद की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि अतिक्रमण वाद की पंजी विधिवत संधारित कर अभिलेख के माध्यम से निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।



आधार सीडिंग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि इस माह के अंत तक शत-प्रतिशत आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। कार्यालय में अधिकतर अभिलेख बेतरतीब ढंग से संधारित अथवा उपलब्ध नहीं पाया गया। जो भी अभिलेख उपलब्ध पाया गया वो अद्यतन नहीं था। अंचल अधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की गयी है। वर्तमान अंचल अधिकारी द्वारा अभियान बसेरा 2 के तहत एक भी प्रस्ताव समर्पित नहीं किया गया है। जो उनका भूमिहीनों के प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाता है। जो भी प्रस्ताव समर्पित किया गया है, वो पूर्व अंचल अधिकारी द्वारा की गयी है।
आकस्मिक अवकाश की पंजी के अवलोकन से पाया गया कि अंचल अधिकारी द्वारा इसे हस्ताक्षरित नहीं किया गया है, जो पदीय दायित्व के प्रतिकूल है। कार्यालय के किसी भी पंजी का अवलोकन अंचल अधिकारी द्वारा नहीं करने के कारण सभी प्रकार की पंजी बेतरतीब ढंग से संधारित पाया गया। इससे स्पष्ट है कि अंचल अधिकारी द्वारा व्यवस्थित एवं नियमानुकूल ढंग से अंचल कार्यालय का संचालन नहीं किया जाता है। उक्त के संबंध में अंचल अधिकारी चक्की से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।

