नहीं रहे दलितों के उत्थान में अहम् योगदान देनेवाले अम्बेडकरवादी दीपचंद दास
हृदयनारायण सिंह ने कहा दीपचंद जी का जाना जिले के लिए अपूर्णीय छति है, डॉ के के मंडल महाविद्यालय में हुआ शोकसभा का आयोजन




न्यूज़ विज़न । बक्सर
जिले के दलितों के उत्थान लालू प्रसाद के शासन कल में अनुसूचित जाती जनजाति बोर्ड के अध्यक्ष और शहर में डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को स्थापित करवाने वाले, डा. के के मंडल महिला महाविद्यालय के स्थापना में अहम योगदान देने के साथ अध्यक्ष पद पर रहे समाजसेवी अम्बेडकरवादी दीपचंद दास का शनिवार को असामयिक निधन हो गया। उनके निधन से जिले में शोक की लहर दौड़ गई।









के के मंडल महाविद्यालय के सचिव प्रोफ़ेसर ह्रदय नारायण सिंह ने कहा की दीपचंद दास का बक्सर जिला के दलितों के उत्थान और अम्बेडकर के प्रतिमा स्थापना के लिए काफी संघर्ष किया था। साथ ही महाविद्यालय के विकास के लिए सदैव तत्पर रहा करते थे जिन्हे भुलाया नहीं जा सकता। निधन पर डॉक्टर के के मंडल महिला महाविद्यालय के सभागार में पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर चंदेश्वर नारायण सिंह की अध्यक्षता में एक शोकेसभा का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय परिवार तथा छात्राओं द्वारा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई तथा दो मिनट का मौन भी रखा गया। इसमें प्रोफेसर अनिल कुमार, डॉक्टर परमहंस सिंह, प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह यादव, प्रोफेसर धीरेंद्र कुमार, प्रोफेसर सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रोफेसर सुनील नारायण, प्रोफेसर पंकज कुमार, इंद्रमणि लाल समेत अनेको छात्राओं शामिल रहे। वही राजद के झुगी झोपडी के अध्यक्ष संतोष भारती ने भी उनके निधन को अपूर्णीय छति बताया और शोक व्यक्त किये।

