बक्सर की बेटी शालनी ने उतर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा क्रैक कर बनी खान अधिकारी
खान अधिकारी बन परिवार समेत जिले का नाम किया रौशन




न्यूज विजन। बक्सर
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा क्रैक कर खान अधिकारी बन जिले का नाम रोशन किया बक्सर की बेटी शालनी कुमारी ने। शहर के पांड़ेपट्टी के रहने वाले किसान सुरेश कुमार सिंह की बेटी है,जो सेल्फ स्टडी कर इस मुकाम को हासिल किया है। बेटी की सफलता पर मां किरण देवी(गृहणी) की आंखे खुशी से भर आयी। वही भाई राहुल कुमार वार्ड 10 से जीत हासिल कर पार्षद के रूप में नेतृत्व कर रहे हैं। जो की समाज सेवा में अपना कृतिमान बनाया है। बातचीत के दौरान शालनी ने बताया कि बक्सर डीएवी पब्लिक स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद आईएससी राज इंग्लिश स्कूल पहाड़िया से इंटर किया। इसके बाद बीएचयू से माइनिंग में आईआईटी किया। उन्होंने बताया कि बीपीएससी की मेंस दी हूं। रिजल्ट की प्रतीक्षा है। हालांकि लखनऊ में खान अधिकारी के रूप में योगदान कर रही हूँ। उन्होंने प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को अपने सन्देश में कहा कि दृढ़ संकल्पित होकर तैयारी करने पर सफलता निश्चित मिलती है। इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता,दादी व संयुक्त परिवार के साथ ही सहेलियों को दिया है। अपने दादा स्व जमुना यादव की पौत्री ने उनके सपने को साकार किया। इस पर दादी मोतीझरिया देवी ने उसे आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश भूतत्व खनिकर्म विभाग के अंतर्गत खान अधिकारी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें 17 सीटों के सापेक्ष 17 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। जिसमें बक्सर की बेटी शालिनी कुमारी का नाम होना यह जिले के लिए गर्व की बात है। उनकी इस सफलता पर लोगों द्वारा लगातार बधाईयां दी जा रही है।

